Chhattisgarh-दसवीं और बारहवी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित,ऐसे करें चेक,योगेंद्र वर्मा ने 12वी मे किया टॉप

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल परीक्षा (10वीं बोर्ड) परीक्षा में रायगढ़ की निशा पटेल और हायर सेकेण्डरी स्कूल (12वीं बोर्ड) परीक्षा में मुंगेली के योगेन्द्र वर्मा ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। निशा पटेल को दसवीं बोर्ड में 99.33 प्रतिशत अंक और योगेेन्द्र वर्मा को 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

हाई स्कूल परीक्षा (10वीं बोर्ड) परीक्षा में द्वितीय स्थान बलौदाबाजार के योगेश साहू 98 प्रतिशत, तृतीय स्थान महासमुंद तिलक झा 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। तीसरा स्थान कोरबा की हेमा साहू 97.83 प्रतिशत, चौथा स्थान रायगढ़ की रानी भगत 97.67 प्रतिशत, पांचवा स्थान रायगढ़ की युगल किशोर नाईक 97.50 प्रतिशत, जशपुर के नितेश कुमार यादव 97.50 प्रतिशत, छठवां स्थान जांजगीर के श्रृष्टि गौर, सातवां स्थान साक्षी मिश्रा, रायगढ़ के राज सिंह, आठवां स्थान बालोद की हितांशी जैन, कवर्धा के टंकेश्वर निर्मलकर, बिलासपुर की मानवी कौशिक, रायगढ़ की भावना पटेल, रायगढ़ के सुशील कुमार पटेल, नवां स्थान कांकेर की जागृति सिन्हा, जशपुर की सपना अपूर्वा, दसवां स्थान पर दुर्ग की मोनिका यादव, रायपुर की दीपिका लकरा, जांजगीर-चांपा के प्रियंका सिदार, कोरबा के राजेन्द्र प्रसाद और अविनाश चंदेल ने स्थान प्राप्त किया है।

 माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं की परीक्षा मंे मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा 97.40 प्रतिशत अंक साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान मुंगेली के देवेन्द्र साहू 97.20 प्रतिशत, तृतीय स्थान महासमंुद के आदित्य सिंह और बिलासपुर की विनीता पटेल 95.80 प्रतिशत, चौथा स्थान बिलासपुर की क्षमा देवी राजपूत 95.60 प्रतिशत, पांचवा स्थान दुर्ग की मनीषा कुमारी, कोरबा की ऋतु कुमारी और कांकेर के उदित कुमार देवांगन 95.40 प्रतिशत, छठवां स्थान दुर्ग के लक्की देवांगन, रायपुर की किरण साहू, जांजगीर-चांपा के अभिषेक कुमार डडसेना, जशपुर के महेन्द्र कुमार बेहरा, सातवां स्थान धमतरी की खुशी गंजीर, महासमुंद के अंकित भोई, मुंगेली से अमन सिंह राजपूत, आठवां स्थान में दुर्ग की नम्रता, रायगढ़ की बिंदिया चौधरी, नवां स्थान महासमंुद की संजना अग्रवाल, दसवां स्थान कवर्धा के लोचन कुमार पटेल, रायपुर के सहनवाज अन्सारी, रायगढ़ की सीमा प्रधान और नरेश चौहान ने प्राप्त किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close