स्वास्थ्य विभाग – मल्टी विटामिन घोटाले की EOW ने शुरू की जांच, बयान के लिए नोटिस जारी

Shri Mi

जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली,लोकसभा,तीन तलाक,बिल,nitin bhasnali,jcc,jogi congress,chhattisgarh,evm ,dhamtari,strong room,indiaरायपुर।कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली द्वारा 17 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री सहित ईओडब्ल्यू ओर शासन के वरिष्ठ अधिकारियो से बीजेपी शासनकाल में बिना अनुमति के नियमो की अवहेलना करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मेडिकल सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स नाहर मेडिकल एजेंसी से मिलीभगत कर 13 करोड़ 31 लाख रुपये की मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में किये गए घोटाले के 104 पन्नो के दस्तावेजो के साथ इसकी शिकायत की थी।।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने इस घोटले की प्रारंभिक जांच शुरू करते हुए इस संबंध में एसीबी ने शिकायतकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली को बयान ओर कथन हेतु दिनांक 14 मई 2019 को दोपहर 11 बजे उपस्थित होने हेतु लिखित नोटिस जारी किया है।

इस संबंध में नितिन भंसाली ने बताया कि उन्हें एसीबी की नोटिस मिली है ओर वे कुछ और दस्तावेज जो उन्हें अभी उपलब्ध हुए है उसके साथ अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी की आफिस जाएंगे।

नितिन भंसाली ने बताया कि 17 अप्रैल को उन्होंने इस घोटाले की शिकायत की थी और मात्र 20 दिनों में ही ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है. नितिन भंसाली ने शीघ्र जांच शुरू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश बोहत जल्दी ही कांग्रेस शासनकाल में भरस्टाचार मुक्त प्रदेश होगा,घोटाले की शिकायतों पर शासन द्वारा की जा रही यह कार्यवाहियां यह प्रदेश को तेजी से सुशासन की ओर आगे बढ़ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close