Loksabha Eelction-मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक हुआ 60.30% मतदान,जानिए किस सीट पर हुई कितनी वोटिंग

Shri Mi

[wds id=”13″]
ईपिक कार्ड,फोटो वोटर स्लीप,मतदाता पहचान पत्र,,Madhya Pradesh Assembly Election 2018, Evm, Congress, Bjp,भोपाल।
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर ,विदिशा, भोपाल और राजगढ़ है उनमें रविवार को मतदान हुआ।मतदान का प्रतिशत 60.30 रहा। लोक सभा निर्वाचन 2019 में शाम 6:00 बजे तक जो वोटर टर्नआउट है उनमे मुरैना में 54.36%, भिंड में 50.82% ,ग्वालियर में 56.39% ,गुना में 64. 80%, सागर में 60.42%, विदिशा में 66.06% ,भोपाल में 61.71%, और राजगढ़ में 68.90% वोटिंग हुई है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को सुबह 7 बजे आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में कुल आठ लोकसभा सीटों मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। इसमें एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 138 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था, जबकि गुना सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुरैना में 25, भिण्ड में 18, ग्वालियर में 18, गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close