IPL 2019-मुंबई इंडियंस चौथी बार बना चैंपियन, 1 रन से हारा चेन्नई सुपरकिंग्स

Shri Mi
3 Min Read

हैदराबाद।IPL 2019 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया.जिसमे मुंबई इंडियंस ने   जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया गया है.इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं. लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 मैचों में से 9-9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5-5 मैचों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और मुंबई 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों ही मौकों पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है. मुंबई के हाथों लीग राउंड में दो मैच हारने के बाद चेन्नई पहले क्वालिफायर मैच में भी मुंबई से हार गई थी. इस सीजन में ये दोनों टीमें आज चौथी बार भिड़ेंगी. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस भी तीन बार खिताब जीत चुका है.

यह भी पढे-Loksabha Election 2019-पीली साड़ी वाली के बाद अब ब्लू ड्रेस वाली पोलिंग ऑफिसर की तस्‍वीर वायरल,जानें कौन हैं ये

चेन्नई के बैट्समेन ने बनाए इतने रन

फाड़ डू प्लेसी  26 रन

शेन वाटसन 80 रन

सुरेश रैना 8 रन

अंबती रायडू 1 रन

एमएस धोनी 2 रन

द्वेन ब्रावों 15 रन

रवीन्द्र जडेजा5

शार्दूल ठाकुर 2 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक ने 29 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन, सूर्यकुमार यादव ने 15 रन,ईशान किशन ने 23 रन,कुणाल पंड्या ने 7 रन,किरण पोलार्ड ने नाबाद 41 रन,हार्दिक पंड्या ने 16 रन,राहुल चहर ने 0 रन,मिचेल ने 0 रन और जसप्रीत बुमराह नाबाद 1 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट और इमरान ताहिर ने 3 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close