गर्मी में किसी भी आपदा की सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित,सूचना देने करें इन नम्बर में संपर्क

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी बजरंग सिंह वर्मा (प्रशिक्षु) डिप्टी कलेक्टर मो0नं0 9630087323 सूरजपुर को बनाया गया है। सुखदेव यादव, सहायक ग्रेड-03 हाईस्कूल भुनेश्वरपुर, थानेश्वर प्रसाद शुक्ला, भृत्य, शा.मा.वि. लटोरी के स्थान पर नरेश राजवाडे, भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अधिना सलका प्रातः 06 बजे से 02 बजे तक व शितलेश कुमार ठाकुर सहा0 ग्रेड-03 हाई स्कूल डुमरिया, विरेन्द्र राम ,भृत्य, कार्यालय अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर को 02 बजे से 10 बजे रात तक, एवं संजीव कुमार यादव, सहायक ग्रेड-03 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई की अवकाश अवधि में शिवप्रसाद साहू सहायक ग्रेड-2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर ड्यूटी में रहेगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोती लाल राजवाडे,भृत्य, शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरवरगंज रात 10 बजे से प्रातः 06 तक (संलग्न जिला कार्यालय) को कन्ट्रोल रूम ड्यूटी में रहेंगे। इनसे फोन नम्बर 07775266116 में संपर्क कर आपदा की सूचना दे सकते हैं। उक्त स्थापित कन्ट्रोल रूम अवकाश के दिनो में भी 24 घंटे कार्य करेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close