कांकेर-सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया

Shri Mi
1 Min Read

Naxals, Special Operation, Koraput, Odisha,,नक्सली,अभियान,छत्तीसगढ़,दंतेवाड़ा,फोर्स,सुरक्षा बल,200 Naxals Killed, Chhattisgarh, Bastar Dig, Ratan Lal Dangi, Red Zone, Naxalism, Naxals, Bastar,कांकेर-कांकेर में नक्सल ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने कोयलीबेड़ा के आलपरस के जंगल में मुठभेड़ के बाद आठ लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली कमांडर फूलो बाई उर्फ महरी नेता उप कमांडर है. दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने कोयलीबेड़ा में सर्चिंग पर पहुंची थी. तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. इस दौरान एक महिला नक्सली कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआरजी और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

फूलोबाई मिलिट्री कंपनी नंबर 5 की प्लाटून 2 की सेक्शन बी उप कमांडर थी. कोयलीबेड़ा थाना इलाके के आलपरस गांव के जंगल से फूलोबाई को पकड़ने में कामयाबी मिली है. कांकेर पुलिस ने नक्सली साहित्य, बंदूक की गोलियों के खोखे, टार्च और वायर भी बरामद भी किया है.

जब निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे अस्पताल,गैरहाज़िर दो डॉक्टर सहित 14 कर्मचारियों को नोटिस

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close