निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले बीएलओ होंगे पुरुस्कृत

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
गढ़चिरौली,नक्सल,चुनाव,मतदान,वोटिंग,महाराष्ट्र,लोकसभा चुनाव,नामांकन,सरगुजा,dueg,chhattisgarh,मतदान ,लोकसभा,नामांकन पत्र,बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,,रायपुर,व्यय लेखे,भारत निर्वाचन आयोग,छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018,,Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,कटनी
।मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन एवं फ्रेंक नोबल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी व समन्वयक स्वीप के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधिया आयोजित की गईं। इस क्रम मे जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रो के बी.एल.ओ को गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाना है।विगत 06 मई 2019 को सम्पन्न हुये खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के निर्वाचन में मुडवारा विधान सभा क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 65.82 रहा, जबकि विगत लोक सभा 2014 मे यह प्रतिशत 53.43 था। इस प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 में 12.39 की बढ़ोत्तरी हुई। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 69.80 रहा, जबकि विगत लोकसभा निर्वाचन 2014 मे यह प्रतिशत 53.00 था। इस प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 में 16.80 की बढ़ोत्तरी हुई। इसी प्रकार बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 72.86 रहा, जबकि विगत लोकसभा निर्वाचन 2014 मे यह प्रतिशत 50.60 था, इस प्रकार 22.26 की बढ़ोत्तरी हुई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्राप्त अकडो के आधार पर जिन मतदान केन्द्रो मे 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रो एवं बी.एल.ओ के नाम इस प्रकार है, मुडवारा विधानसभा मतदान केन्द्र क्रमांक 286-राजेश शुक्ला, 41- राकेश तिवारी,263- रामेश्वर प्रसाद दहायत, 22-रामेश्वर प्रसाद तिवारी, 270- मल्लू लाल रैदास, 45- सतीश विश्वकर्मा, 275-राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, 05-चन्द्रिका सिंह, 287-त्रिलोक सिंह, 09- बी.एल कोरी, 42- भगवानदास चौधरी, 259-डी.पी.कोरी, 43-विक्रम सिंह पटेल, 265-दिनेश पाली, 212-गीता दाहिया, 49-रमेश प्रताप सिंह, 50-कोमल बर्मन, 21-बाल किशोरी नाई, 269-रूकमणि दुबे, 56-रजनी तिवारी।

यह भी पढे-World Cup में एमएस धोनी की भूमिका को लेकर विराट कोहली ने खोला राज

विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ अन्तर्गत श्रेष्ट कार्य करने वाले बीएलओ में मतदान केन्द्र क्रमांक 264-रामखिलावन उपाध्याय, 200-राजेन्द्र कु0 उपाध्याय, 155-ज्ञानी विश्वकर्मा, 49- ललिता सेानी, 26-रामनरेश यादव, 208- शैलेन्द्र सिंह क्षत्रिय, 136-मुकेश तुरकर, 29-श्रीकान्त द्विवेदी, 13- राम किशन पटैल, 54- मोहम्मद सुब्बान, 08- जेनीफर फिलिप्स, 133- विनोद कोल, 22-प्रीतम लाल साहू, 252- अनंत सिंह खिलाडी, 38-सोने लाल पटैल, 219-सीमा पटैल, 259- अमित सिंह, 57- रफीका बेगम, 137- धमेन्द्र प्यासी, 25- रावेन्द्र रहगडाले, 148- चन्द्रकान्त दुबे शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद अन्तर्गत बेहरत प्रदर्शन करने वाले बीएलओ में मतदान केन्द्र क्रमांक 98- शीतल प्रसाद चौधरी, 94- उमाकान्त पाण्डेय, 249-गोविन्द सिह पटेल, 72- कन्हैया लाल पटले, 58-प्रकाश नक्पुर, 20- अजय सोनी, 08-संतोष भालेकर, 56-मिलाप सिंह ठाकुर, 281-सविता पटेल, 49-चंदुलाल रैदास, 87- रामगरीब पटेल, 137-काम्ता प्रसाद मिश्रा, 226-मनोहर सिंह, 78-कैलाश प्रसाद तिवारी, 103-शेषमणि शुक्ला, 280-प्रभा जैन, 11-कोमल पटेल, 234-केशव प्रसाद रैदास, 97-राजेश कु.खरे, 130-रामसरण सोनी, 208-मुस्की लाल झारिया, 05-दिनेश राय, 267-रेखा पटेल, 279-बिहारी लाल यादव,158-संध्या चौबे, 61-विशाली राम कोल, 22-छोटे सिंह, 101-सुरेश चौरसिया, 181-मनोज चौधरी, 284-हबीब खान, 118-हनुमान प्रसाद पाठक, 63- अशोक मांझी, 04- मनीराम पटेल, 35-रविशंकर पटेल, 82-रामभुवन मिश्रा, 112-सुरेन्द्र मेहरा, 213-रामन्दनी, 32-राकेश कोरी, 55-फूल सिंह ठाकुर शामिल हैं, जिन्हें गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close