महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले अनिल सौमित्र BJP से निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
भोपाल।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया संपर्क प्रमुख अनिल सौमित्र को भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया है। पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पदों से निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए सौमित्र से 7 दिन में जवाब देने को भी कहा है। पहले बीजेपी ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनंतकुमार हेगड़े और एमपी के मीडिया संयोजक नलिन कतील को नोटिस दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि अनिल सौमित्र ने अपने बयान में महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा था। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने कार्रवाई करते हुए अनिल को प्राथमिक सदस्या से निलंबित किया है। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी टिप्पणी की है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा विगत 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढे-Chhattisgarh-DGP ने सभी SP को जारी किया पत्र,लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर करे सख्त कार्यवाई

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close