तपन सरकार गैंगवार पर फैसला…पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा से छुटकारा…स्पेशल बैंच में हुई सुनवाई

BHASKAR MISHRA
 बिलासपुर–हाईकोर्ट ने आज भिलाई के चर्चित महादेव महार हत्याकाण्ड मामले में अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस श्रीवास्तव और गौतम भादुड़ी के युगल पीठ की स्पेशल बैंच ने 302 की सजा काट रहे गैंगस्टर तपन सरकार की सजा को यथावरत रखते हुए पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा से बरी कर दिया है।
                कोर्ट ने  महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई करते हुए 302 के पांचों आरोपियों को उम्र कैद की सजा से बरी कर दिया है। तपन सरकार गैंगवार की सुनवाई पिछले आठ सालों से चल रही थी।  हाईकोर्ट स्पेशल बेंच के फैसले से तपन सरकार को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। लेकिन 302 के पांच आरोपियों को जरूर फायदा हुआ है।
                             हाईकोर्ट के स्पेशल बेंच ने आज तपन सरकार गैंगवार मामले की सुनवाई और फैसला में तपन सरकार के उम्र कैद की सजा को यथावत रखा है। लेकिन अन्य पांच आरोपी शैलेन्द्र ठाकुर, छोटू, रंजीत, महेश और पिताम्बर को उम्र कैद की सजा से बरी कर दिया है।
close