महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के महामंत्री व आईटी सेल के पूर्व गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,रायपुर।महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के महामंत्री व आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बजाज को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक धारा 354 और 506 में आज मामला दर्ज होते ही सिविल लाइन पुलिस ने प्रकाश बजाज को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इसके पूर्व महिला किरण मगर ने ही प्रकाश बजाज पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. भाजपा नेता प्रकाश बजाज पेशे से बिल्डर हैं. साथ ही प्रकाश बजाज भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बेहद करीबी माने जाते हैं.

33 वर्षीय महिला किरण मगर ने आरोप लगाया था कि घर दिलाने के नाम पर उनसे प्रकाश बजाज ने 10 लाख रुपए ऐंठ लिए.

इसके अलावा बजाज ने घर फाइनेंस कराने उनके बैंक खाते का स्टेटमेंट और आइटीआर फाइल भी लिया था. महिला के अनुसार मामला 2016 का है. जब भी वह घर के बारे बजाज से बात करती हैं तो वह आनाकानी कर टालमटोल करते रहे. महिला का आरोप है कि वह जब भी अपने पैसों की मांग करती थी तो प्रकाश बजाज पैसा वापस करने के लिए उसे अकेले में बुलाता था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close