परशुराम जयंती पर विप्रजन ने निकाली शोभायात्रा

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर‌(टेकचंद कारड़ा)।भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर रामजानकी छोटे मंदिर में विप्रजनों द्वारा पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की निकाली गई।रामजानकी छोटे मंदिर में विप्रजन एकत्रित हुए और भगवान परशुराम के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर आरती की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम धर्म और कर्तव्य दोनों के बीच संतुलन बनाने वाले अवतारित पुरूष थे।

जो माता और पिता दोनों से आज्ञा का पालन कर अपने धर्म को निभाए वहीं सत्य के लिए अडिग रहने वाले थे। शोभायात्रा नगर के सदर बाजार नया बस स्टैण्ड पुराना बस स्टैण्ड संगम नगर महामाया चौक महाराणा प्रताप चौक होते हुए सांस्कृतिक भवन प्रांगण पहुंची।

वहीं जुलूस में महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रही तथा पुराना बस स्टैण्ड पर व्यापारी संघ द्वारा रमेश कारडा दिलीप तोलानी किशन सचदेव दिलीप कारडा गोविंद गागवानी अजय देवांगन करमचंद टेकवानी ने स्वागत किया।

इस कार्यक्रम जितेंद्र पाण्डेय प्रमोद तिवारी लक्ष्मी नारायण पाण्डेय दिनेश दुबे यतेंद्र दुबे आनंद पाण्डेय अनिरूद्ध द्वेदी विजय मिश्रा सुरेश पाण्डेय श्रीकांत मिश्रा, निलय तिवारी आलिंद तिवारी राघवेंद्र पाण्डेय श्रृजन दुबे कान्हा पाठक अनुराग पाण्डेय मानस बाजपेयी राकेश तिवारी अमरदीप शर्मा राहुल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close