Loksabha Election-मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के लिये होगा तीन स्तर पर घेराबंदी,मतगणना की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की होगी वीडियोग्राफी

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के लिये तीन स्तर पर घेराबंदी की व्यवस्था की गई है। प्रथम स्तर में मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को पैदल यात्री क्षेत्र बनाया जा रहा है। इस परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश निषिद्ध होगा। 
तीन स्तरीय घेराबंदी प्रणाली में प्रथम स्तर पैदल यात्री क्षेत्र से प्रारंभ होगी। इस घेरे में प्रवेश करने वालों की जांच के लिये एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त स्थानीय पुलिस बल तैनात होगा। इस स्तर को पार करने की अनुमति केवल ईसीआई अथवा डीईओ द्वारा पहचान पत्र जारी किये गये व्यक्तियों को होगी। द्वितीय घेरा गणना परिसर के द्वार पर होगा तथा यह विशेष सुरक्षा बल के जिम्मे होगा। तीसरा घेरा गणना हाॅल के द्वार पर होगा जहां सीपीएफ तैनात होगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मोबाईल अथवा अन्य निषिद्ध सामग्रियों के साथ प्रवेश न कर पाये। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मतगणना केन्द्र के अंदर बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, लाईटर, पेन, धारदार व नुकीला वस्तु आदि लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना हाॅल में कोई भी अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता को केलकुलेटर के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना केन्द्र के बाहर छाया एवं पेयजल की उचित व्यवस्था की जा रही है। जिसमें अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ता के द्वारा जलपान आदि किया जा सके।

यह भी पढे-शिक्षकों को अप्रैल महीने का वेतन जारी…मिशन समन्वयक ने कहा…42 लाख रूपए से अधिक का हुआ भुगतान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना की महत्वपूर्ण व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। मतगणनाकर्मियों का रेण्डमाईजेशन, स्ट्रांग रूम खोले जाने की प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम के परिवहन, मतगणना हाॅल की व्यवस्थाओं, मतगणना के लिये की गई सुरक्षा की व्यवस्था की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। 

प्रेक्षकों द्वारा रेण्डमली चयनित 2 ईवीएम के गणना की प्रक्रिया, मतगणना के दौरान अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति की वीडियोग्राफी होगी, साथ ही मतगणना परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया, विधानसभावार 5 रेण्डमली चयनित मतदान केन्द्रों के वीवीपैट कागज पर्चियों के अनिवार्य सत्यापन की प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी की जायेगी।

मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी इस तरह की जायेगी कि मतों एवं प्रत्याशीवार प्राप्त संख्याओं की गोपनीयता भंग न हो। 
इन सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की सीडी बनवाई जायेगी और अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close