Chhattisgarh-भीमा मंडावी की हत्या मामले की जांच करेगी NIA

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा(Dantewada) नक्सली हमले में मारे गए दिवंगत विधायक भीमा मंडावी(Bhima Mandawi) की हत्या की जांच एनआईए(NIA) करेगी। NIA ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120 (बी) के तहत और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने (NIA) 17 मई को मामला दर्ज किया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

9 अप्रैल को नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। नक्सलियों(Naxal) ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया था जिसमें विधायक मंडावी और चार जवान भी शहीद हो गए थे ।

बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा 15 सीटों पर सिमटी और बस्तर से उसका सूपड़ा साफ हुआ तब मंडावी एक मात्र बीजेपी प्रत्याशी थे जिनको जीत हासिल हुई थी। भीमा की हत्या के बाद बीजेपी ने इसे साजिश करार दिया था और जांच की मांग की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close