Chhattisgarh-27 मतगणना केंद्रों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोट की काउंटिंग, 5184 मतगणना कर्मचारी और 1500 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर-
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों की 90 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरु होगी। 27 मतगणना केंद्रों में 5184 मतगणनाकर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। मतगणना केंद्रों में कैलकुलेटर, मोबाइल, लाइटर, पेन और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गये थे, जिसमें से आज तक 22,901 प्राप्त हो चुके हैं। जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गये थे। इसमें से आज तक 10,803 प्राप्त हो चुके हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मतगणना केंद्रों की व्यवस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक हॉल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार मतगणना के लिए 07-07 के कुल 14 टेबल तथा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा डाक मतपत्रों की गणना अलग टेबलों पर की जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र अधिक होने के कारण कबीरधाम जिले के 71-पण्डरिया, 72-कवर्धा, रायगढ़ जिले के 16-रायगढ़, 17-सारंगढ़,18-खरसिया तथा बलौदाबाजार-भाटापारा के 43-बिलाईगढ़, 44-कसडोल तथा 45-बलौदाबाजार विधानसभा में प्रत्येक में 21 टेबल मतगणना के लिये चुनाव आयोग की अनुमति से मतगणना हेतु लगाए जाएंगे।

यह भी पढे-एक लाख की सट्टा पट्टी बरामद..दो आरोपी गिरफ्तार…नगद,कागज कलम और मोबाइल जब्त

प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेंटों के लिए अलग से प्रवेश द्वार होंगे तथा तथा रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं गणना में लगे कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगा। मतगणना हॉल में गणना मेज लोहे की जाली से सुरक्षित रहेगी। इन गणना मेजों में से एक मेज बैंक कैशियर काउंटर की तरह होगी। इसमें गणना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लेने के लिए खुली रखी जाएगी। प्रत्येक जिले में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। यहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। गणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि पर पैदल यात्री क्षेत्र रूप में निर्धारित होगा, यह बाहरी घेरा होगा। दूसरा घेरा गणना परिसर के द्वार पर होगा तथा विशेष सुरक्षा बल के प्रभार में होगा।

तीसरा घेरा गणना हॉल के द्वार पर होगा जहां सीपीएफ तैनात होगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मोबाईल अथवा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ प्रवेश न कर पाए। सभी अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एक गणना अभिकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। साहू ने कहा, सभी से अपेक्षित है कि वे अपने परिचय पत्र के साथ ही मतगणना हॉल में सुबह 7 बजे तक प्रवेश करें, ताकि असुविधा न हो।

हॉल में गणना अभिकर्ता को पेन उपलब्ध कराया जाएगा। C विजिल एप्प में कुल 478 शिकायतें मिली है. 259 शिकायते सही पाई गई। 219 शिकायते ड्राप की गई। लोकसभा चुनाव में कुल1554 शिकायते आयोग को मिली। 1190 शिकायत नस्तीबद्ध की गई। 364 शिकायते लंबित है. चुनाव में कुल 7,78,03,105 रुपये काला धन के रूप में जब्त किया गया। 7144.22लीटर शराब कुल किमत 12,93,588 रुपये, अन्य सामग्रियां 85,01269 रुपये की जब्त की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close