Loksabha Election-राहुल गांधी को इस सीट से मिली बम्पर बढ़त,देखे कौन,आगे कौन पीछे

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।केरल की वायनाड लोकसभा से राहुल गांधी को कुल तेरह लाख आढ़तालिस हज़ार वोटो की बढ़त मिली है।शाम चार बजे तक कुल 2021909 वोटो की गिनती हुई।जिसमे राहुल गांधी को 1304814,cpi  सुनीर 487996,Bharath Dharma Jana Sena के तुषार वेल्लापल्ली को 166582 वोट मिले है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

6 राउंड की गिनती के बाद उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की स्मृति इरानी 16928 वोटों से आगे हो गई हैं जबकि राहुल गांधी से पीछे चल रहे हैं. अमेठी  लोकसभा की सबसे हॉट सीट में करीब कुल 17 लाख वोटर हैंं जिनमें अभी तक 2 लाख वोटों की गिनती हो चुकी हैं. स्मृति ईरानी को 104498, राहुल गांधी को 94732 वोट मिले. अमेठी में लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई. अमेठी चुनिंदा वीआईपी सीटों में से एक है जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृृति ईरानी के बीच सुपर हॉट चुनावी लड़ाई है. ऐसी लड़ाई जिसमें वोटों की गिनती में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, मतगणना में कौन आगे चल रहा है, कौन पीछे चल रहा है, इस पर पूरे देश की नजर होगी. राहुल गांधी तो केरल के वायनाड से भी लड़ रहे हैं जो अमेठी की ही तरह कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है लेकिन बीजेपी ने उनके वायनाड से लड़ने के फैसले को अमेठी में हार का डर बताकर माहौल बनाया है. अमेठी का चुनाव नतीजा ये तय करेगा कि अमेठी के वोटरों का हाथ अब भी गांधी परिवार और राहुल गांधी के साथ है या नरेंद्र मोदी कैबिनेट की मंत्री स्मृति ईरानी के साथ.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close