बस्तर संसदीय सीट : नोटा तीसरे नंबर पर,पढ़िए नोटा में पड़े कितने वोट

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
जगदलपुर।
बस्तर संसदीय सीट पर जीत दर्ज कर कॉंग्रेस के 28 साल बाद वापसी कर ली है।कड़े मुक़ाबले मे यहाँ कॉंग्रेस के दीपक बैज ने भाजपा के बाइदुराम कश्यप को 38 हज़ार 982 वोटो से हराया।दीपक बैज को 402527 मत मिले ।भाजपा के बाइदुराम कश्यप को 363545 मत मिले।तीसरे नंबर पर नोटा रहा जिसे  41656 वोट मिले।बस्तर सीट से सैट प्रत्याशी मैदान मे थे जिनमे कॉंग्रेस और भाजपा को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।बस्तर संसदीय सीट मे पिछली चुनाव की समान इस बार भी नोटा तीसरे नंबर पर रहा।करीब नौ लाख नौ हज़ार 933 मत ईवीएम मे दर्ज किए गए।इनमे से 41 हज़ार 656 वोट नोटा के हवाले रहे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नोटा को 7.5 फीसदी मत मिले।जबकि भाजपा और कॉंग्रेस के मध्य जीत हर का अंतर 4. 27 रहा।चुनाव मैदान मे रहे 7 मे से 5 प्रत्याशी नोटा के भी पीछे रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close