Bilaspur-जिला पंचायत आगजनी की जांच के लिए कमेटी गठित, तीन दिन के भीतर होगा नुकसान का आकलन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।जिला पंचायत कार्यालय भवन बिलासपुर में आज 24 मई को सुबह 10.15 बजे भीषण आग लगने से कार्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। इसके लिये अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर बी.एस.उईके की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गठित जांच समिति में मधेश्वर प्रसाद कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, एन.के.लाल कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यात्रिकी) बिलासपुर, एस.बाजपेयी संभागीय अभियंता, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिलासपुर,अमिल गुलहरे कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बिलासपुर, पी.बी.सिदार जिला सेनानी होमगार्ड बिलासपुर और एस.भारती इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं।

यह समिति आग लगने के कारण तथा दुर्घटना में हुये नुकसान का आंकलन कर 3 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close