सीइसी ने राष्‍ट्रपति को सौंपी नए सांसदों की सूची,पढिए राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर दिया ये खास मेसेज

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
नईदिल्ली।
शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा ने निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविन्द से मुलाकात की।उन्होने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 की शर्तों के अनुरूप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना की एक प्रति राष्ट्रपति को सौंपी, जिसमें 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के परिणाम स्वरूप लोकसभा हेतु चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रपति कोविन्द ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों को, निर्वाचन प्रक्रिया और मानव इतिहास की विशालतम लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन पर बधाई दी।राष्ट्रपति ने निर्वाचन आयोग, इसके अधिकारियों और कर्मचारियों, अन्य सरकारी अधिकारियों, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी ने मिलकर लोगों के मत की पवित्रता को बनाए रखने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए बिना थके, लगन पूर्वक कार्य किया।

राष्ट्रपति ने उन करोड़ों मतदाताओं की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह आचरण, हमारे संविधान के प्रति और सुदृढ़ लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति भारत की गहरी निष्ठा के अनुरूप ही रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close