आचार संहिता समाप्त,निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी कर मॉडल कोड आफ कंडक्ट को किया निष्प्रभावी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।देश में आज से आचार संहिता हट गयी है।इलेक्शन कमीशन ने इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया है। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहित लगी थी।  हालांकि पहले ये आदेश जारी किया गया था कि देश में 28 मई तक आचार संहित प्रभावी रहेगी, लेकिन उससे 2 दिन पहले ही निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहित को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इलेक्शन कमीशन के सचिव अजय कुमार ने देश के कैबिनेट सिकरेट्री, सभी राज्यों के चीफ सिकरेट्री और सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दे दी है।

जारी आदेश लिखा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम और कुछ प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम के जारी होने की प्रक्रिया के बाद अब देश भर में लागू मॉडल कोड आफ कंडक्ट को निषप्रभावी किया जाता है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close