दिल्ली से लौट कर बोले सीएम भूपेश बघेल-राहुल करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद रविवार को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पहले भी कह चुके हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दें।राहुल गांधी जब फैसला लेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हो जाएगा।भूपेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी लोगों ने राहुल की अध्यक्षता में काम करने का निर्णय लिया है।शुक्रवार रात को भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए थे।शनिवार को वे कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए और रविवार को दिनभर दिल्ली में रहने के बाद रात 8:00 बजे रायपुर पहुंचे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया से बात की चर्चा में उन्होंने कहा कि जब उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था तभी राहुल गांधी से कह दिया था।अब प्रदेश अध्यक्ष के पद से उन्हें मुक्त करके नई नियुक्ति कर दी जाए।यह बात उन्होंने सार्वजनिक पर भी बताई थी।

भूपेश बघेल ने पीसीसी अध्यक्ष पर नियुक्ति के लिए राहुल को पत्र भी भेजा था बघेल ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पर कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक की पूरी जानकारी मीडिया को दिल्ली में दे दी थी।बैठक में फैसला लिया है कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे भूपेश ने कहा कि राहुल की रणनीति पर काम करके केंद्र में सरकार बनाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close