जशपुर की बेटी ने बढ़ाया मान,अक्षय प्रबोधन सम्मान के लिए अमृता गुप्ता का चयन प्रथम स्थान पर

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
जशपुर।अमृता गुप्ता जशपुर जिले के pathalgaon ब्लॉक के सुखरापारा ग्राम में पदस्थ हैं।अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु हमेशा सुर्खियों में रहकर नवाचार के द्वारा बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रही है।अक्षय प्रबोधक सम्मान 2019 हेतु अमृता जी का चयन प्रथम स्थान पर हुआ है।अक्षय शिक्षण समिति द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शिक्षकों को चयन समिति द्वारा चयनित कर 5 जून को रायगढ़ इंटरनेशनल होटल में सम्मान किया जाएगा।जशपुर जिले से एक लौती अमृता गुप्ता का चयन हुआ है।जशपुर जिले के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है।अमृता ने जशपुर जिले में उत्कृष्ट शिक्षक का परचम लहरा कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।अक्षय अलंकरण साक्षात्कार हेतु निम्न पांच क्षेत्र हैं जिसे समिति के द्वारा जाना परखा गया|जिसे अमृता गुप्ता द्वारा 100% तरीके से सफल उत्तर दिया गया।वे बिंदु हैं–सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

1. विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक की प्रमुख भूमिका हो तथा वह विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु सक्षम भी हो एवं कार्य करने के लिए तत्पर हो |
2. शिक्षक का पालकों, समुदाय, जनप्रतिनिधियों से निरंतर जीवंत संपर्क बना रहे तथा वह इन लोगों से विद्यालय एवं विद्यार्थी के विकास हेतु आवश्यक सहयोग लेने में समर्थ हो |
3. शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को प्रभावशाली प्रेरणादायी मार्गदर्शन देने में सक्षम हो जिसके फलस्वरूप साथी शिक्षक अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर हों एवं उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क रहे ।
4. समय के साथ शिक्षक अपने स्वयं की क्षमता विकास के लिए सदैव तत्पर रहें ।
5. शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है अतः शिक्षक सदैव सामाजिक सरोकार के विषयों में अपनी सहभागिता देने सक्षम हों ।

इन बिंदुओं पर 5 अधिकारियो द्वारा साक्षात्कार हुआ।

अमृता गुप्ता जशपुर जिले की आइकॉन बन चुकी हैं।वो समाज सेविका भी हैं।सम्पूर्ण समाज की प्रेरणा बन कर सबकी पथ प्रदर्शक बनी हुई हैं।अमृता जी के घर बहुत से लोग बधाई देने पहुँचे हैं।pathalgaon बी•ई•ओ• डी•आर भगत,बी आर सी लक्ष्मण शर्मा,संकुल समन्वयक तथा सुखरापारा की प्रभारी हेडमास्टर गीता बंजारा तथा सहयोगी,सुनील सिंग सर ने बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।ग्राम पंचायत सुखरापारा के सरपंच गौरी भगत,सचिव शीतल गुप्ता तथा मोहनीश साहू जी द्वारा अमृता गुप्ता नवाचारी शिक्षिका को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।अमृता को पूरा समाज इनोवेटिव टीचर के नाम से जानता है।गौरतलब है अमृता ने पिछले 3 सालो की कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की।अमृता गुप्ता के माता-पिता श्री बसंत गुप्ता व शकुन गुप्ता ने इनकी इस उपलब्धि को बच्चों का आशीर्वाद बताया और कहा छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षकों हेतु प्रेरणा बन कर देश की सेवा करो।अमृता राष्ट्र निर्माण हेतु लगातार मेहनत कर नित्य नए नए कार्य कर बच्चों के सर्वांगीण विकाश हेतु प्रयास रथ रहती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close