जब IG / DIG / SP अचानक पहुंचे कोतवाली तो मिलीं कई खामियां , CSP को शो कॉज नोटिस, टीआई लाइन अटैच

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/राजनांदगांव।पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी रेंज आईजी को अपने रेंज में थानों के आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तारतम्य मे मंगलवार को हिमांशु गुप्ता, आईजी दुर्ग एवं रतन लाल डांगी, डीआईजी राजनांदगांव द्वारा कमलोचन कश्यप, एसपी राजनांदगांव की उपस्थिति में थाना कोतवाली, राजनांदगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाना, जब्ती माल का निराकरण, शस्त्रागार इत्यादि के रखरखाव में भारी लापरवाही तथा बड़ी संख्या में विवेचना तथा वारंट लंबित पाए गए।

जिसपर अनूप लकड़ा (सीएसपी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना के 3 विवेचकों को अन्यत्र स्थांतरण किया गया है। एडिशनल एसपी को 3 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच करने तथा थाने के कार्य को सुचारू करने हेतु निर्देशित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close