जब कमिश्नर पहुंचे उप तहसील गनियारी,गैरहाज़िर 5 कर्मचारियों का वेतन काटने व रीडर की एक वेतनवृद्धि रोकने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

अनियमितता,लेखा संधारण,अधिकारियों,कमिश्नर,नोटिस,bilaspur,bilaspur news,cg news,hindi news,chhattisgarh news,पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रेंज सीसीएफ बिलासपुर, सीसीएफ एटीआर,,कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन,कमिश्नर टी.सी.महावर,विधानसभा चुनाव 2018,बिलासपुर संभागबिलासपुर।संभागायुक्त टी.सी.महावर ने गनियारी उप तहसील कार्यालय का सघन निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने गौठान एवं महिला स्व-सहायता समूहों के कार्यों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय में अनुपस्थित 5 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने एवं रीडर का एक वेतनवृद्धि रोकने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को निर्देश दिये
निरीक्षण के दौरान उप तहसील कार्यालय गनियारी में एम.एस.सिदार पटवारी, रीडर रामनारायण श्रीवास तथा सहायक ग्रेड-2 डारिस लाल, इन्द्राणी तिवारी तथा भृत्य अंजली लहरे गैर हाजिर पाये गये।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को दिये राजस्व पंजियों का संधारण में लापरवाही बरतने पर रीडर रामनारायण श्रीवास को एक वेतन वृद्धि रोकने के लिये नोटिस जारी किया गया।

रीडर द्वारा अनेक प्रकरणों में आदेश पारित होने के बाद प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा नहीं कराया गया है। आयुक्त द्वारा तहसील में स्थित रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा रिकार्डों को व्यवस्थित रखने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को निर्देशित किया गया।

उन्होंने मौजूद हल्का पटवारी के पास आवश्यक रिकार्ड संधारित नहीं किये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को निर्देशित किया गया कि पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

जिसके बाद आयुक्त ने ग्राम नेवरा के गौठान का निरीक्षण किया। जहां पशुओं के लिये गौठान में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकरी ली। चारा, पानी एवं शेड की व्यवस्था का अवलोकन किया। मौके पर उन्होंने सफलतापूर्वक संचालित सोलर पंप का अवलोकन एवं खाद के लिये बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण किया गया।

उन5 गनियारी में विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे सिलाई कढ़ाई, धागा निर्माण, कार्पेट निर्माण, फ्लाईएश ईंट निर्माण का निरीक्षण भी मौके पर किया। उन्होंने महिला समूहों के सदस्यों से रूबरू चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close