बस्तर दौरे पर CM भूपेश का ऐलान-इंद्रावती विकास प्राधिकरण और बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बनेगा,जाति प्रमाण पत्र का होगा सरलीकरण

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में अनेक कार्यक्रमो में शामिल होंगे।30 मई से भूपेश दो दिन के बस्तर प्रवास पर रहेंगे।बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की।जिनमे इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा,।बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन की घोषणा शामिल है।इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाएगा।जिससे पिता के पास जाति प्रमाण पत्र होने पर बच्चे के जन्म के साथ ही बच्चे को जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के विमान तल में पहुंचने पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक श्री अनुप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंड़ावी, कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, जगदलपुर के महापौर जतीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विशिष्टजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर पहुंचे। इस मौके पर बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो, आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण भी विमानतल पर उपस्थित थे।

बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में 30 मई को होने वाली बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की यह महत्वपूर्ण बैठक पहली बार किसी स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है। इससे पहले भाजपा की सरकार में प्राधिकरणों की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती आयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close