Chhattisgarh-समय पर वेतन देयक प्रस्तुत नहीं करने पर ट्रेजरी अफसर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsकांकेर।
शासकीय कर्मचारियों का वेतन देयक तिथि के पांच दिन पूर्व कोषालय में प्रस्तुत नहीं करने पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी कांकेर द्वारा वनमण्डलाधिकारी (पश्चिम) भानुप्रतापपुर, प्रचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर, श्रमपदाधिकारी, तहसीलदार कांकेर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बागोडार, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमाबेड़ा और प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिदेसर को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। वेतन देयक प्रस्तुत करने में समय सीमा का पालन नहीं किये जाने के कारण उक्त सभी डी.डी.ओ. को कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर अविलम्ब वेतन देयक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि शासकीय कर्मचारियों का मासिक वेतन का भुगतान मार्च माह के वेतन को छोड़कर, माह के अंतिम कार्य दिवस में किया जाना होता है, इसके लिए कम से कम पांच दिन पहले कोषालय में देयक प्रस्तुत करना आवश्यक है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close