CM भूपेश बघेल ने परिवहन विभाग की बैठक में दिये अहम निर्देश,प्रशिक्षण के बाद ही वाहन चालकों को मिलेगा लाइसेंस

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अटल नगर, रायपुर के अरण्य भवन शनिवार को में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक हुई।बैठक मे सीएम भूपेश ने कई निर्देश दिये ।जिनमे वाहन चालकों को प्रशिक्षण के बाद लाइसेंस जारी किया जाए। जन जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में किया जाए। ओवरलोडिंग पर प्रभावी कदम उठाए जाएं ।जुगाड़ से बनाए जाने वाले लाइसेंस पर रोक। दुर्घटना जन्य स्थानों में दुर्घटनाओं के कारणों का चिन्हाकन किया जाए। दुर्घटना घटना की दशा में तत्काल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के दस्तों को सूचना दिए जाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए, त्वरित उपचार व कानूनी सहायता की प्रभावी व्यवस्था की जाए, आगामी 3 साल के लिए दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु लक्ष्य निर्धारित करना और आवश्यक संकेतको की स्थापना करने के निर्देश बैठक मे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close