शिक्षकों के अभिनव प्रयास का ब्यौरा इकट्ठा कर रहा विभाग ,अन्य स्कूलों में हो सकता है प्रयोग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षकों की ओर से स्कूलों में बच्चों के अध्ययन , उनकी अनुपस्थिति और ड्रॉपआउट को लेकर जो अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं ,विभाग उसका ब्यौरा इकट्ठा कर रहा है ।ऐसे प्रयोग जिनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं, उन्हें एकत्रित कर अभिनव प्रयोग करने वाले शिक्षकों की सराहना भी की जाएगी और अन्य स्कूलों में इसका उपयोग भी किया जा सकेगा।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा सभी संकुल स्त्रोत समन्वयक विकासखंड जिला रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद को पत्र जारी किया है जिसमें संकुल अंतर्गत शिक्षकों के बच्चों के साथ किए गए अभिनव प्रयासों के संबंध में जानकारी भेजने की बात कही गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पत्र में उल्लेख है कि संकुल अंतर्गत किसी शिक्षक ने यदि बच्चों की किसी शैक्षिक, समस्या, अध्ययन ,संबंधी कठिनाइयों नियमित उपस्थिति, ड्रॉपआउट आदि को लेकर कार्य किया हो और उसे दूर करने में सफलता मिली हो और जिसका प्रभाव आपको मानीटरिंग के दौरान स्पष्ट लिखा हो तो ऐसे शिक्षकों के इन अभिनव प्रयासों की विस्तृत जानकारी जिसे वे शिक्षक स्वयं लेखबद्ध करें।

डाइट रायपुर को अविलंब उपलब्ध कराएं।जिससे उनके प्रयासों को ना केवल सराह जा सके। बल्कि उन्हें संकलित एवं दस्तावेजी करण का व्यापक दायरे में अन्य शिक्षकों के बीच लाया जा सके।पत्र में अंकित है कि डाइट रायपुर द्वारा इस तरह के प्रयासों को मुद्रित कर प्रशिक्षण मानीटरिंग के दौरान उपयोग किए जाने की योजना है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close