दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मांगों पर चर्चा,संघ ने की कलेक्टर – सीईओ से मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

राजनादगांव।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला राजनांदगांव के प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिनों 30 मई 2019 जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश ,सीईओ जिला पंचायत,डीईओ राजनादगांव से मुलाकात किया व स्थानीय समस्याओ को अवगत कराते हुए चर्चा कर अतिशीघ्र निराकरण की मांग संघ ने की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में संघ की प्रमुख मांग में मृत शिक्षक एलबी संवर्ग के परिजन को अतिशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने एवं उनके सतत्वों का शीघ्र भुगतान करने, 1 जुलाई 2019 की स्थिति में 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने ,व संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी के लिए अप्रैल व मई के वेतन भुगतान अतिशीघ्र करने, शिक्षक पंचायत एवं एलबी संवर्ग के लिए सी0पी0एस पासबुक संधारण करने ,व्याख्याता एलबी संवर्ग के शैक्षणिक योग्यता अनुमति आदेश कार्यालय से जारी करने, समस्त प्रकार के एरियर्स का शीघ्र भुगतान करने ,अतिशेष शिक्षकों का रिक्त स्थानों में समायोजन करने, अपने मूल संस्था से अन्य संस्था में संलग्न शिक्षकों का मूल शाला में वापसी करने संविलियन हुए कर्मचारियों का समूह बीमा के तहत 360 रू काटने सहित 22 पात्र सहा.शिक्षक पं.जिनका संविलियन 1 जुलाई 18 के किया जाना था।

परन्तु बगैर संविलियन आदेश के संविलियन मानकर समस्त सुविधा दिया जा रहा है,जो कि न्याय संगत नही है संघ इस विषय को लेकर उच्च कार्यालय को विषयवस्तु से पुनः अवगत कराया तथा त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।

इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की।प्रतिनिधी मण्डल में प्रांतीय महासचिव शैलेन्द्र यदु,प्रांतीय सहसचिव बाबूलाल लाड़े,जिला सचिव मनीष पसीने, जिला कोषाध्यक्ष हंस कुमार मेश्राम,महेश उईके,चन्दिका यादव,गिरीश साहू,अनिल शर्मा, किशन देशमुख,राजेश राजपूत, मनोज कुमार वर्मा,सुरेंद्र साण्डे, देवेश देशलहरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close