तेज अंधड़-तूफान बिजली व्यवस्था के लिए चुनौती,18 गांवो मे बंद रही बिजली,एक दिन मे 35 खंभे खड़े कर विभाग ने बहाल की व्यवस्था

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बलौदाबाज़ार।
तेज अंधड़ और तूफान से बाधित बिजली व्यवस्था को दिन-रात मेहनत कर विभाग ने 24 घण्टे के भीतर बिजली बहाल की है। 7 तारीख को आई आंधी में जिले के पलारी एवं अर्जुनी क्षेत्र में 50 से  भी ज्यादा विद्युत पोल टूट गये थे। जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था बाधित हुई। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और सुधार कार्य में लग गए। बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभागीय अमलों के त्वरित कार्यवाही के कारण ही रात्रि में ही पलारी एवं बलौदाबाजार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

रात में खराब इन्सुलेटर बदले गये, टूटे हुए तार जोड़कर खींचे गये झुके हुए पोल सीधे किये गये पोल टूट जाने के कारण क्षेत्र की लगभग 18 गावं की विद्युत रात्रि में बंद रही, किन्तु विभाग की त्वरित कार्यवाही करते हुए सुबह से ही पोल खड़े करने का कार्यवाही किया गया और दोपहर की भरी गर्मी को परास्त करते हुए विभाग के कर्मचारी कार्य में लगे रहें और शाम तक 35 पोल खड़े करके जिले की सभी प्रभावित गांव का विद्युत आपूर्ति बहाल कर लिया गया।

यह भी पढे-गर्भवती माताओ की देखभाल मे लापरवाही ,बीपीएम का वेतन रोकने का आदेश

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close