पेण्ड्रा इलाके में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले,70 से अधिक गांवों की बिजली गुल

Shri Mi
1 Min Read

पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।गुरुवार को पेंड्रा में मौसम का फिर बदला मिज़ाज।पेंड्रा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन एकाएक मौसम बदला।जहा तेज़ हवाओ के साथ जोरदार बारिश कुछ जगहों में ओले भी गिरे साथ ही पेंड्रा, गौरेला और मरवाही समेत करीब 70 से अधिक गावो में बिजली गुल हो गई।मानसून आने के पहले विधुत विभाग को मानसून की तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन लापरवाही के कारण जानता को परेशान होना पड़ रहा है।वैसे ही जनता पहले से सरकार की बिना सूचना के बिजली कटौती से परेशान है वैसे में बिजली का न होना किसी दुख से कम नही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज के समय मे बिना बिजली के कोई भी कार्य सम्भव नही है।उसके बाद भी विभाग की लापरवाही बहोत ही निंदनीय है।दोपहर बाद करीब समय चार बजे के बाद बिलासपुर में बादल घिर आये।तेज हवाओं,चमक के साथ बारिश भी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close