बंजारी घाट में ट्रक पलटा, ओवरलोडिंग के कारण हो रहे हादसे

Shri Mi
1 Min Read

पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।पेंड्रा से रतनपुर मार्ग पर बंजारी घाट में लगातार होती दुर्घटनाओ के बाद भी लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व हाईवे में संकेतो को चिन्हांकित न होने से लगातार होती घटनाये। मामला बंजारी घाट का है जहाँ दो अलग-अलग स्थानों पर कोयले से लदी ट्रक पलटी।हादसे में दो ड्राइवर और क्लीनर कुल 4 लोग घायल मध्यप्रदेश के आमाडाँड़ से कोयला लेकर रायपुर जा रही थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

ट्रक बंजारी घाट में तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटी। ट्रको में उनकी क्षमता से अधिक माल भरने के कारण लगातार होती घटनाये अब आम बात हो गए है जब से सरकार ने ओवरलोडिंग की मान्यता दे दी है,जिसके कारण क्षमता से भी अधिक वजन पढ़ने के कारण हाइवे की सड़कों को भी नुकसान है साथ ही ट्रक मालिको को भी जिसपर ओवरलोड कर हाइवे में चलते है व अनियंत्रित होकर अपना व साथ मे समान का भी नुकसान होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close