मरवाही इलाके में मलेरिया-टाइफाइड का कहर , अब तक 6 की मौत

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।
मरवाही में मलेरिया टाईफाईड का प्रकोप दिन ब दिन गहराते जा रहा है। जहां हाल हीं में सेमरदर्री मलेरिया से पीड़ित एक युवती की मौत के बाद मलेरिया से मरने वालों की संख्या 6 पहुंच चुकी है।तो वहीं मरवाही और उसके आसपास के मध्यप्रदेष की सीमा से लगे गांवों में मलेरिया टाईफाईड से लोगों केा निजात दिलाने में स्वास्थ्य विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है। मरवाही के बेलझिरिया, कटरा उशाढ़ सेमरदर्री, मरवाही सहित आसपास के अन्य एक दर्जन गांवों में विगत एक जून से मलेरिया टाईफाईड बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

लगातार इन बीमारियों से मरने वालों और पीड़ितों की संख्या को देखते हुये विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित बिलासपुर के कलेक्टर सीएमएचओ तक ने मरवाही का दौरा किया और आवष्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये आष्वासन और निर्देष दिये ।वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेष अध्यक्ष अमित जोगी और धर्मजीत सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्षन तक किया गया पर बावजूद इसके मलेरिया टाईफाईड से मरने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं मरवाही के कटरा के निवासी एक मलेरिया पीड़ित को सिम्स में उपचार नहीं मिला जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। इससे स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया के प्रकोप के प्रति उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाये जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close