छत्तीसगढ़ पहुंची गुरु नानक प्रकाश यात्रा…….. सोमवार को पहुंचेगी बिलासपुर… भव्य स्वागत की तैयारी

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर ।  श्री गुरु नानक देव जी के पावन पवित्र 550 वे प्रकाश परब की खुशी के अवसर पर कर्नाटक बिदर से निकली यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवेश हो चुका है ।   कर्नाटक , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश होते हुए यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है । यह य़ात्रा सोमवार 17  जून को बिलासपुर पहुंचेगी । जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समाज की ओर से जानकारी दी गई है कि यह यात्रा 17 जून सोमवार को दोपहर 1:00 बजे बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी  । जहां सांझा –  चूल्हा परिवार के रिंकू भाटिया एवं साथियों द्वारा साध संगत हेतु छबील की सेवा की जाएगी ।  यहां यात्रा के स्वागत के बाद यात्रा राजीव गांधी चौक ,इंदु उद्यान चौक, मगरपारा चौक , अग्रसेन चौक , बस स्टैंड चौक ,  शिव टॉकीज चौक  होते हुए गुरुद्वारा दयालबंद पहुंचेगी  । जहां उपस्थित साध संगत 350 वर्ष पुराने हस्तलिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन करेंगे ।  श्री गुरुनानक प्रकाश यात्रा को भव्य गरिमामय एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए गुरुद्वारा दयालबंद में समूह साध संगत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और   विभिन्न सामाजिक कमेटियों की मीटिंग रखी गई  ।  जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और सुझाव दिए ।

इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ , सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह सलूजा ,  यदुनंदन नगर गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष केसरी राजपाल, जोगिंदर सिंह गंभीर , त्रिलोचन सिंह अरोरा ,  नरेंद्र पाल सिंह गांधी ,  भूपेंद्र सिंह गांधी , अमरजीत सिंह छाबड़ा , परमजीत सिंह सलूजा , सचिव पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,  खालसा सेवा समिति सहित प्रितपाल सिंह गंभीर , इंद्रजीत सिंह सलूजा , आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, सुखमनी सर्कल की अध्यक्ष दलजीत कौर , रोनी सलूजा आल इंडिया सिख यूथ फेडरेशन से सतवीर सिंह गोल्डी  ,जसमीत सिंह अजमानी  के अलावा हरजीत सिंह छाबड़ा , सुरिंदर सिंह होरा ,  कुलवंत सिंह सलूजा , हेड ग्रंथी मान सिंह   , विंकू सिंह भाटिया , कुलदीप सिंह गंभीर , गुरप्रीत सिंह  गुर दत्ता  , करनवीर सिंह अरोरा,  इंद्रजीत सिंह,  महिंदर सिंह,  भाग सिंह  दुआ , रवप्रीत सिंह  ,  सुरजीत सिंह , कुलदीप कौर छाबड़ा , रंजीत कौर दुआ,  बलजीत कौर अजमानी,  अवि आजमानी , हरजिंदर कौर होरा , मंजीत कौर सैनी ,  राजमीत कौर सलूजा ,  रविंदर कौर , रूबी छाबड़ा ,   सत्या दीप , आशीष जुनेजा , यशपाल सिंह , राजदीप सिंह सलूजा,  अमरजीत सिंह , सुरेंद्र सिंह , जगदीप सिंह मक्कड़ , सत्यपाल सिंह होरा आदि उपस्थित थे ।

close