शिक्षको के चार महीनों से लंबित वेतन भुगतान को लेकर चार अधिकारियों पर गिरी गाज,कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बिलासपुर जिले के नगर पालिका परिषद तखतपुर के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक नगरीय निकाय को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला था। इस मामले को लेकर राज्य शासन ने चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें पीबी काशी संयुक्त संचालक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्याम पटेल कार्यपालन अभियंता अनुदान शाखा संचालनालय, और ईश्वर ताम्रकार अनुदान शाखा संचालनालय ,प्रहलाद पांडे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका तखतपुर को कारण बताओ सूचना जारी की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षक नगरीय निकाय को माह फरवरी 2019 से मई 2019 तक कुल 4 महीने का वेतन भुगतान नहीं किया गया था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जारी पत्र में यह भी लिखा गया है कि अधिकारी अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस की समय अवधि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।आपका उत्तर निर्धारित समय अवधि में प्राप्त नहीं होने/समाधान कारक नहीं पाए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 1961 छत्तीसगढ़ आचरण नियम तथा अनुषांगिक अन्य नियमों के अंतर्गत एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close