भारत बनाम पाकिस्तान-मैनचेस्टर मे बारिश के हालते खेल रुका,भारत का स्कोर 305/4

Shri Mi
3 Min Read

बारिश के बाद दुबारा शुरू हुआ मैच।भारतीय समयानुसार 7:10 बजे मैच दोबारा शुरू होगा और ओवर में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी.आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पारी के 47वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस लौट गए हैं. भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं.

LOKESH RAHUL-57 run
ROHIT SHARMA -140run
VIRAT KOHI-76run
HARDIK PANDYA-26run
MS DHONI-1run
VIJAY SHANKAR-3run

Extras-7 (b 1, lb 1, w 5, nb 0, p 0)

Jun 16, 2019  18:10 (IST)

45.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार. विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं.
  Jun 16, 2019  18:08 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

  Jun 16, 2019  18:07 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए चटकाया दूसरा विकेट.

  Jun 16, 2019  18:05 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

  Jun 16, 2019  18:03 (IST)

विराट कोहली ने शानदार चौके के साथ ही अपने वनडे करियर में पूरे किए 11 हजार रन. विराट कोहली ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 222 मैचों में पूरे किए 11 हजार रन.

  Jun 16, 2019  18:00 (IST)

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

  Jun 16, 2019  18:00 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. मोहम्मद आमिर को मिला पहला विकेट.

  Jun 16, 2019  17:59 (IST)

अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

  Jun 16, 2019  17:57 (IST)

विराट कोहली ने पूरा किया अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक. 51 गेदों में पूरे किए 50 रन.

  Jun 16, 2019  17:54 (IST)

हसन अली के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब पांड्या ने लगाया झन्नाटेदार चौका.

  Jun 16, 2019  17:54 (IST)

हसन अली की गेंद पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला पहला छक्का.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close