यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पाढ़ी बोले – 6 महीने में वादे पूरे कर दिए भूपेश सरकार ने

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली इस कांग्रेस की सरकार को जनता की सरकार बताते हुये इतने कम समय ( 6 माह ) में जनता से जो वादे किये उन्हें पूरा करने और जनता का विस्वास जीतने पर बधाई देते हुये कहा है इस कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को साथ रखकर जो फैसले किये है वह क़ाबिले तारीफ़ है इन फ़ैसलों से प्रदेश एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।आगे प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा प्रदेश भर के किसानों के चेहरे पर जहाँ तनाव और चिंता देखने को मिलती थी और किसानों के आत्महत्या की ख़बर प्रदेश के हर जिले से आती थी अब आज कर्ज़माफी के बाद उन चेहरों पर मुस्कान बिखर रही है। उसी तरह बिजली बिल हॉफ होने से और 35 किलों चांवल हर परिवार को मिलने की घोषणा के बाद छोटे भूखंडों पर खरीदी बिक्री की प्रक्रिया शुरू होने से ग़रीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार राहत की सांस ले रहे है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

प्रदेश से बेरोज़गारी मिटाने हज़ारो रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने से युवाओं के चेहरे खिल उठे है । आदिवासियों के साथ उनके हक़ के लिये हर समय साथ खड़ी इस सरकार ने आदिवासियों के दिल जीता है जैसे आदिवासी युवाओं के लिये स्थानीय स्तर पे रोज़गार की व्यवस्था की बात हो या आदिवासियों की ज़मीन वापसी की बात हो या उनके मान्यताओं के सम्मान की बात हो यह सरकार ने हर समय आदिवासियों के भावना का सम्मान करते हुये निर्णय लिया है।शिक्षा के क्षेत्र में भी इस कांग्रेस की सरकार ने 12 वीं तक शिक्षा मुफ़्त कर दी है। यहां तक इस सरकार ने नरूवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना से नाले , पशुओं का भी पूरा ध्यान रखा है ।

यह भी पढे-17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत, कौन MP कहां बैठेगा, जानिए क्‍या है फॉर्मूला

कोको पाढ़ी ने कहा आज प्रदेश की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली इस कांग्रेस की सरकार ने बहुत कम समय मे जनता का विस्वास जीत लिया है और “जो कहा सो किया” ।छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख़ मुशीर ने प्रदेश भर के युवा कांग्रेसियों के ओर से कोको पाढ़ी के नेतृत्व में भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल को इस सफलता पूर्वक 6 माह के कार्यकाल के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close