सोशल मीडिया पर LIVE आए टीएस सिंहदेव तो शिक्षाकर्मियों ने लगा दी कमेंट की झड़ी,याद दिलाया जनघोषणा पत्र

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]
अम्बिकापुर।
छत्तीसगढ़ सरकार के छह महीने आज पूर्ण हुए है,इसी कड़ी मे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर मे प्रेस वार्ता को संबोधित किया।और पिछले छह महीने मे प्रदेश मे जो कार्य हुए है उनका ब्यौरा रखा।मंत्री ने बताया कि प्रदेश के किसानो को देश मे सबसे ज्यादा दो हज़ार पाँच सौ प्रति क्विंटल धन कि खरीदी का दाम,अल्पकालीन कृषि ऋण माफ,बकाया सिंचाई ऋण माफ,नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना शुरू कर प्रथम वर्ष मे 15 प्रतिशत ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ,गरीबो को प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल,छोटे भूखंड कि खरीद बिक्री से रोक हटी,चिटफ़ंड कंपनियो के प्रभावितों को राहत,400 यूनिट तक बिजली बिल आधी,युवाओ को रोजगार,हर संभाग मे कम काजी महिलाओ के लिए आवास गृह,लाइलिहुड कालेजो म कन्या छात्रावास,बलोद जिले मे महिला महाविद्यालय जैसी अनेक योजनाओ कि जानकारी दी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री सिंघदेव के live प्रेस कोन्फ़्रेस मे प्रदेश के नागरिकों ने अपनी समस्याए व सुझाव कमेन्ट कर बताए।उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य,स्कूल शिक्षा से जुड़ी समस्याए लोगो ने बताई।एक बार फिर शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगो को कमेन्ट के माध्यम से रखा ।

दिनेश कुमार जैसवाल ने लिखा कि सभी 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का संविलियन भी जनघोषणा पत्र मे मुख्य रूप से था,आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द सभी शिक्षाकर्मियो का शिक्षा विभाग मे संविलियन करे।लिंगराज चौधरी ने लिखा कि बाबा जी आपसे विशेष आग्रह है महोदय संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की पीड़ा को भी समझें। हमें आपसे एवं शासन से बस यही उम्मीद है जुलाई में संविलियन कर हमारी समस्या एवं आपकी घोषणा दोनों पूर्ण हो सकती है।
तहे दिल से आपके आभारी होंगे।

विवेक साव ने लिखा कि – “Shikshakarmi panchayat wala man l 2017 se mahangai bhatta nahi badhe hai kaka thoda kripa drishti”।मोहन साहू ने लिखा कि -Pranam baba Ji 2 vrsa purna kr chuke subhi shiksakrmi ka 1 july me subke sath sanvillion krne ki kripa kre.

अनिल खूँटे ने लिखा कि – मैं चाम्पा जांजगीर से हु और यह बहुत पुराने समय से स्व बिसाहू दास महंत BDMजी के नाम से सरकारी अस्पताल संचालित है जहाँ ईलाज के नाम पर कुछ नही होता सिर्फ टीकाकरण और पोस्ट मॉर्टम को छोड़कर वो भी शव का पोस्टमार्टम करने के लिए घरवालो को पैसे देने पड़ते है।अजय गुप्ता ने लिखा कि पूरे छतीसगढ़ में कॉलेज के कई पद रिक्त है,, सीघ्र नई नियुक्ति और पडोनत्ति से भरें

मुकेश यादव ने लिखा कि आदरणीय sir जी 7 वर्ष के सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षकों को शासन के नियमानुसार समयमान वेतमान दिया जाना है नगर पंचायत कुसमी जिला बलरामपुर में हम तीन शिक्षकों का 7 वर्ष पूरे हुए 6 महीने हो चुके है अभी तक हमें उक्त वेतनमान का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है जिससे हमें मानसिक रूप से शती पहुँच रही हैं कृपया कर हमारी इस समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र करें।।। धन्यवाद।।।

समर सोनी ने लिखा कि प्रणाम महोदय जी।।।मैं स्वास्थ्य विभाग में विगत 13 वर्सो से स्वीपर के पद में पदस्त हु और अपने अस्पताल का मै सभी प्रकार के कार्य करता हु।।औऱ ऐसे कई अस्पताल में मेरे जैसे ओर भी मित्र भाई लोग होंगे जो जिस पद पर हैं और हर प्रकार का कार्य करते होंगे।।।बस महोदय जी से निवेदन हैं कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का भी पददोनती या क्रमोन्नति में भी कुछ विचार विमर्श करे महोदय जी ताकि हम भी अपने परिवार वालो का भविष्य बना सके।।।आपका धन्यवाद जी

आरती तिवारी ने लिखा कि माननीय टी.एस.बाबा मंत्री महोदय जी सुना है घोषणा पत्र तैयार करने में आपका अहम भूमिका था और घोषणा पत्र में जो आपने हम शिक्षाकर्मियो को भी स्थान दिया आप ने कहा ” 2 वर्ष पूर्ण कर चूके समस्त शिक्षको का संविलियन ” इसके लिये आपका बहुत बहुत शुक्रिया क्योकि आप ने हमारे बारे मे सोचा… अब आपकी सरकार भी बने 5-6 माह हो गया वो भी पूर्ण बहुमत के साथ महोदय जी परन्तु अब हमारे में कुछ भी नही सोच रहें है ये कैसी विंडबना है.. Please महोदय अब कुछ हमारे बारे मे सोचये हमारी भी पीड़ा को समझये …और जल्द से जल्द समस्त 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षको का 1 जुलाई 2019 से संविलियन कर दीजिये…यही आपसे उम्मीदो के साथ जय जोहार सादर प्रणाम जय छत्तीसगढ़..
संविलियन से वंचित एक आम शिक्षकर्मी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close