शार्ट सर्किट से लगी बैंक में आग..लाकर सुरक्षित

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20151001-WA0009बिलासपुर— आग लगने से सीपत सेन्ट्रल बैंक जलकर खाक हो गया है। आग की वजह शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग को एनटीपीसी की दमकल से काबू पाया गया है। लेकिन इस बीच बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सीपत सेन्ट्रल बैंक आज अचानक आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग का इतनी तेज थी करीब बीस मीनट के भीतर सारे सामान खाक में तब्दील हो गये। लपट को कुछ दूर से ही देखा जा सकता था। लेकिन स्थानीय प्रयासों से भी आग को काबू नहीं पाया जा सका। लेकिन एनटीपीसी की दो दमकल गाड़ियों के सहयोग से किसी तरह आग को नियंत्रित किया गया है।

                                      फिलहाल आग किन कारणों से लगी इस बारे में अभी दावा नहीं किया सकता है। लेकिन बताया जा रहा है आग का कारण शार्ट सर्किट है। जिससे देखते ही देखते बैंक के सारे सामान,सिस्टम सब कुछ जल गया है। जानकारी के अनुसार बैंक लाकर का सुरक्षित होना बताया जा रहा है।

close