CM भूपेश बघेल योग दिवस पर रायपुर में करेंगे योगा,पढिए मंत्री और विधायक इन जिलों में होंगे शामिल

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
♦सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा योग
रायपुर।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राजधानी मुख्यालय रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखण्डों एवं पंचायतों में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर में सामूहिक योग का प्रदर्शन सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। कोरबा जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य आयोजनों में जिले के प्रभारी मंत्री अथवा नामंाकित मंत्री के अलावा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। योग दिवस में राज्य के 60 लाख से अधिक व्यक्तियों को योग प्रदर्शन के लिए सम्मिलित किए जाने का लक्ष्य है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन का उद्देश्य जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाना और इससे शारीरिक एवं मानसिक रोगों में मिलने वाले लाभों से परिचय कराना है। इस आयोजन में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों, जेल के बंदियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के सभी कैडेट के साथ-साथ शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय एवं आश्रमों के छात्र-छात्राएं तथा नागरिकगण शामिल होंगे।

प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने सामूहिक योगाभ्यास के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना के अनुसार इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कार्यकम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

सामूहिक योगाभ्यास के लिए जिला मुख्यालयों में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, गरियाबंद में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, महासमुंद जिले में मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, धमतरी जिले में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव, दुर्ग में मंत्री  ताम्रध्वज साहू, बालोद में मंत्री अनिला भेंड़िया, बेमेतरा में विधायक  आशीष कुमार छाबड़ा, राजनांदगांव में विधायक श्री दलेश्वर साहू, कबीरधाम में मंत्री  मोहम्मद अकबर, बिलासपुर में मंत्री रविन्द्र चौबे, रायगढ़ में मंत्री  उमेश पटेल, मुंगेली में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कवंर, जांजगीर-चांपा में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा में मंत्री  टी.एस. सिंहदेव, कोरिया में मंत्री जय सिंह अग्रवाल, जशपुर में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लालजीत सिंह राठिया, बलरामपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, सूरजपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बस्तर में मंत्री  कवासी लखमा, कांकेर में विधायक शिशुपाल सोरी, कोण्डागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  संतराम नेताम, सुकमा में विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर में विधायक  चन्दन कश्यप, बीजापुर में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम मण्डावी, दंतेवाड़ा में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल शामिल होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close