रतनपुर पोंडी में मिला चीतल का शव, वक्त पर नहीं पहुंचा जंगल विभाग का अमला

Shri Mi
2 Min Read

पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।रतनपुर के पोड़ी में चीतल के शव मिलने का मामला सामने आया है। 04 वर्ष के करीब का एक नर चीतल जिसका वजन लगभग 50 किलो की होगा वह झुंड से भटक जाने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में  चीतल का षव मिलने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही सूचना दिये जाने के बाद भी वनविभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे और चीतल ने दम तोड़ दिया। सुबह पोंड़ी गांव के ग्रामीणों ने घायल चीतल जिसके मुंह से झाग निकल रहा था वन विभाग के डिप्टी रेंजर देव कुमारी कुर्रे को इसकी सूचना दिया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

.

डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचने की बजाय ग्रामीणों को चीतल को पकड़ कर जंगल में छोड़ देने की सलाह दी और नहीं पहुंचे। लगातार ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई भी संबंधित अधिकारी समय मे नही पहुचे। घंटो बाद ग्रामीणों ने जब करीब जाकर देखा तो चीतल के कुछ जगहों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे वहीं चीतल के मुंह से झाग निकल रहा था ।

काफी देर मौत से लड़ने के बाद घायल चीतल की अंततः मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे व शव को बिलासपुर ले कर चले गए।ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया है कि नर चीतल की कही किसी पाइजन से तो मौत नही हुई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close