जनघोषणा पत्र के अनुरूप संविलियन,क्रमोन्नति की मांग,शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
कोण्डागांव-
सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति सहित सभी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय निर्णयानुसार बुधवार को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव के नाम कलेक्टर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में उल्लेखित घोषणा के अनुरूप दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का सम्पूर्ण संविलियन करने, वर्ष 1998 से कार्यरत पदोन्नत से वंचित शिक्षाकर्मियों को क्रमोन्नति दिए जाने, प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम तथा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने की मांग की गई ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही प्राचार्य व प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति करने, पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर कार्यवाही प्रारंभ करने, सहायक शिक्षक एलबी टी/ई संवर्ग को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति करने, लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति के लिए टेट व डीएड की शर्तें शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने, लम्बित 3 प्रतिशत एवं जनवरी 2019 से मंहगाई भत्ता का दिए जाने की मांग की गई । सं

स्थागत प्रभार, आहरण संवितरण अधिकार, रिवाईज एलपीसी, पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पद, अन्य अवकाश, डीए, मेडिकल संबंधित लम्बित एरियर्स राशि का भुगतान करने, स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि, पंचायत एवं नगरीय में संविलियन पूर्व लंबित सीपीएस कटौती किए जाने की मांग की गई ।

प्रभारी जिला कलेक्टर व मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नुपूर राशि पन्ना एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए प्रांतीय मांगों को मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव व विभागीय सचिव को प्रेषित करने का भरोसा दिलाया । जिला पंचायत सीईओ नुपूर राशि पन्ना ने 25 जून को होने वाले साप्ताहित टीएल बैठक पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी, सभी जनपद सीईओ व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की बैठक लेकर जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिलाया । बैठक में संघ के जिला पदाधिकारी एवं विकासखण्ड के संघ द्वारा अधिकृत नोडल अधिकारी भी सम्मिलित होगें ।

ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री चन्द्रकांत ठाकुर, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, जिला महिला प्रकोष्ठ मालती धु्रव, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकांत जैन, सदानंद चर्तुरवेदानी, नरेश ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, प्रभुलाल केमरो, रमेश प्रधान, रामसिंह मरापी, जिला पदाधिकारी यादवेन्द्र यादव, जगमोहन वर्मा, संजय राठौर, गुरूदीप छाबड़ा, सरेन्द्र ठाकुर, देशवती कश्यप, रमेश पाण्डेय, अनिल कोर्राम, अशोक साहू, अमलेश बारले, लिखेश्वर पाण्डेय, लोकेश कुंवर, राजेन्द्र पाण्डेय, विरेन्द्र ठाकुर, ममता माकरे, हेमलता मेश्राम, गनेश्वर मंडावी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
ऋषिदेव सिंह
जिलाध्यक्ष
छ.ग. पंचा/ननि.शिक्षक संघ कोण्डागांव
प्रति,
श्रीमान संवाददाता/प्रतिनिधि
………………….. समाचार पत्र कोण्डागांव की ओर प्रकाशनार्थ सादर सम्प्रेषित ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close