भीषण गर्मी – भयंकर उमस में स्कूल लगाना मुश्किल, ग्रीष्म अवकाश 30 जून तक बढ़ाने फेडरेशन की मांग

Shri Mi
2 Min Read

narendra modi,government,curbs,heavy,school bags,no,home work,schools,heavy,school bagsरायपुर।राज्य में भीषण गर्मी व भयंकर उमस को देखते हुए फेडरेशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि ग्रीष्मावकास की छुट्टी 30 जून तक बढ़ाई जाए तथा नया शिक्षा सत्र आगामी 01 जुलाई से प्रारंभ हो।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि इस वर्ष नया शैक्षणिक सत्र 18 जून से प्रारम्भ हो चुका है परंतु अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है साथ ही दिनभर भीषण गर्मी व भयंकर उमस है ऐसे में ग्रीष्मावकास को आगामी 30 जून तक बढ़ाई जाए एवं 01 जुलाई से स्कूल खुले।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बेतहाशा गर्मी के बीच स्कूल संचालित करने से छात्र और शिक्षक दोनों ही बीमार पड़ेंगे क्योकि इतनी गर्मी व उमस में दिनभर स्कूल संचालन काफी मुश्किल है।

चूंकि स्कूलों में कूलर, एसी की व्यवस्था ही नहीं है जिससे कि इतनी भयंकर उमस व गर्मी को बर्दाश्त करना काफी मुश्किल है।
देशभर में सभी राज्यो के अंतर्गत सभी केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों में प्रतिवर्ष नया सत्र 01 जुलाई से प्रारम्भ होता है, छत्तीसगढ़ राज्य में भी पहले 01 जुलाई से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ होता था परंतु कुछ वर्षों से 16 जून से स्कूल लगाने का आदेश हुआ है।

यद्यपि 01 जुलाई तक देशभर में मानसून सक्रिय हो जाता है जिससे मौसम में ठंडकता आ जाती है साथ ही वातावरण भी ठीक रहता है अभी भीषण गर्मी में स्कूल संचालन किसी भी स्थिति में काफी मुश्किल है अतः राज्य सरकार ग्रीष्मावकास को 30 जून तक बढ़ाए।

उक्त माँग फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित प्रान्तीय सचिव सुखनन्दन यादव कोशाध्यक्ष शिव सारथी,उप प्रंताध्यक्ष बलराम यादव,कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट,अश्वनी कुर्रे,उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,महामंत्री छोटे लाल साहू, प्रवक्ता बसन्त कौशिक,हुलेश चांद्रकर,प्रदेश सहसचिव संकीर्तन नन्द सम्भाग प्रभारी दिलीप पटेल,सिराज बख्श, शिव मिश्रा,कौशल अवस्थी,रविप्रकाश लोहसिंघ ने किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close