शिक्षा कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पर पदोन्नति के लिए भी शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

बालोद।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला बालोद द्वारा 19 जून को संपूर्ण संविलियन,क्रमोन्नति,पदोन्नति आदि मांगो व पूरक मांग पत्र पर कलेक्टर,सीईओ एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपने उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री आर एल ठाकुर जी से जिले के शिक्षक पंचायत /एल बी संवर्ग की निम्नांकित स्थानीय विषयो पर भी चर्चाएं हुई।की गई चर्चा के अनुसार डीपीआई रायपुर द्वारा व्याख्याता एवं व्याख्याता एल बी ई व टी संवर्ग तथा प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं नियमित उच्च वर्ग शिक्षक /शिक्षक एल बी /प्रधानपाठक प्राथमिक शाला(स्नातकोत्तर प्रशिक्षित )की सूची वरिष्ठता सूची तैयार करने सभी संयुक्त संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय बस्तर, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग को निर्देश पत्र जारी कर मंगाया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि प्रधानपाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति डीईओ द्वारा की जानी है। अतः डीपीआई के निर्देश अनुसार प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची की तैयारी करने व पदोन्नति की प्रक्रिया करने हेतु संघ द्वारा शिक्षा अधिकारी को अलग मांग पत्र सौंपा गया ।

अधिकारी के अनुसार जिले मे प्रधानपाठक के लगभग 405 पद रिक्त होने की जानकारी दी गई व शासन के निर्देश जारी होने पर इस विषय पर समय पर कार्यवाही प्रक्रिया का आश्वासन दिया गया।चर्चा के अन्य विषयो मे–सी पी एस कटौती के सेवा पुस्तिका संधारण की मांग पर अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियो को पूर्व के बैठक मे तत्संबंध मे निर्देश दे दिए जाने की जानकारी दी गई है।

जिले मे अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण के निराकरण की मांग पर अधिकारी के अनुसार जिले मे एल बी संवर्ग के परिजन के अनुकंपा नियुक्ति के लिए सहायक ग्रेड 3 के पद रिक्त नही है।सहायक शिक्षक मे नियुक्ति के लिए दिशानिर्देश का इंतजार है।चतुर्थ श्रेणी मे अभी किया जा सकता है।

साथ ही डौंडी सहित अन्य विकास खंडो मे संविलियन के पूर्व के शिक्षक एल बी व पंचायत संवर्ग के लंबित समस्त प्रकार के एरियर्स भुगतान पर कार्रवाई करने पर विकास खंडो को आदेशित करने का मांग किया गया।व संविलियन के पूर्व के सभी मदो के(स्कूल शिक्षा, ssa,rmsa, नगरीय निकाय) व सभी पंचायत /एल बी संवर्ग के लंबित सी पी एस कटौती की राशि को संबंधित कर्मचारी के NSDL खाते मे जमा कराने पर चर्चा की गई ।

शिक्षक एल बी व पंचायत/नियमित शिक्षक संवर्ग के संस्था मे वरिष्ठता,प्रभार व पंजी मे क्रम पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाने की बात संघ द्वारा रखी गई ।एवं सभी विकास खंडो मे 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के समय पर वेतन भुगतान करने व आबंटन रहने पर भी कुछ विकास खंडो मे भुगतान मे विलंब पर जिला से निर्देश जारी कर समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग रखी गई ।

साथ ही कुछ विकास खंडो मे अध्यापन व्यवस्था पर शिक्षक पं/एल बी संवर्ग के स्थानीय संकुल से बहुत दूर पदस्थ करने की जानकारी से अधिकारी को अवगत कराया गया ।अधिकारी के अनुसार यथासंभव संकुल मे ही व्यवस्था की बात कही गई ।

ज्ञापन सौपने व चर्चा करने वालों में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती ललिता यादव, कार्यकारी ब्लॉकध्यक्ष बालोद व जिला उपाध्यक्ष आर के खरांशु,जिला महिला प्रतिनिधि नीता बघेल,ब्लॉकध्यक्ष बीरबल देशमुख(डौन्डीलोहारा), राजेन्द्र देशमुख(गुंडरदेही),सुरजगोपाल गंगबोइर(गुरुर),गजेंद्र रावटे(डौन्डी),वीरेंद्र देवांगन,संतोष देवांगन,माधव साहू,शिवेंद्र बहादुर साहू,श्रीमती लुमनसाहू,श्रीमती बसंती पिकेश्वर,श्रीमती धनेश्वरी साहू,श्रीमती गेश्वरी लावतरे,जगत राम साहू,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,पवन कुम्भकार,शिव शांडिल्य,संदीप जोशी,नंदकिशोर यादव,गुलाब भारद्वाज,महेंद्र टांडिया,लीलाधर ठाकुर,हरीश साहू,रोमन साह ,तीरथ प्रसाद बड़गैय्या, उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close