शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर संघ का चरणबद्ध प्रदर्शन जारी,विकास खंडों में 25 जून को सौंपा जायेगा ग्यापन

Shri Mi
2 Min Read

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoबालोद।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बालोद,गुरूर,गुंडरदेही,डौंडी व डौंडीलोहारा विकास खंड के सभी शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग के शिक्षको को 25 जून को अपने अपने विकास खंड मे संघ द्वारा सौंपे जाने वाले ज्ञापन के समय उपस्थिति की अपील की है।विदित हो कि शिक्षको के मांगो व समस्याओ के निराकरण के लिए संघ व्यापक रणनीति तैयार कर चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन जारी रखा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के बालोद जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू एवं जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि छ ग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर तय रणनीति अनुसार दिनांक 11 जून को संभाग स्तर पर संभाग आयुक्त व संयुक्त संचालक शिक्षा को व 19 जून को कलेक्टर, सीईओ व डीईओ के माध्यम से संविलियन,क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति,अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख मांग सहित शिक्षक पंचायत /एल बी संवर्ग के अन्य विषयो पर मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागीय मंत्रियो व विभागीय सचिवो के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।

अब इसी कड़ी मे प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विकास खंडो मे दिनांक 25 जून,मंगलवार को सीईओ व बीईओ के माध्यम से मांगो पर ज्ञापन सौंपा जाना है ।

संघ पदाधिकारियो ने जिले के जिला,ब्लाक व संकुल स्तर के सभी पदाधिकारी,महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी व सभी शिक्षा कर्मियो को अपने अपने विकास खंडो मे उक्त दिवस उपस्थिति सुनिश्चित कर अपनी मांगो पर आवाज बुलंद करने की अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close