अंबिकापुर से डालटेनगंज जा रही बस 100 फीट खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत कई घायल

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी )-रामानुजगंज/अंबिकापुर से डालटेनगंज चलने वाली पापुलर बस बीते रात गढ़वा रंका मुख्य मार्ग पर अनराज डेम घाटी में करीब 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिसमें से 05 लोगोंं की मौत हो चुकी है बााकी घायल यात्रियों का इलाज गढ़वा जिले के सदर हॉस्पिटल में चल रहा है। सूत्रों सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से डालटेनगंज चलने वाली पापुलर यात्री बस में लगभग 50 यात्री सवार थे रामानुजगंज से लगभग 2:00 बजे रात को डाल्टेनगंज के लिए रवाना हुई रास्ते में रंका थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनराज डैम घाटी में टर्निंग लेते समय 100 फीट खाई में गिर गई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार मे थी जिसे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह हादसा हुआ। उक्त हादसा लगभग 3:00 बजे रात की है बस एक्सीडेंट के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचे और जिसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई प्रशासन ने बगैर विलंब किए हुए तत्काल जवानों के माध्यम से रिक्युपरेशन शुरू कर दी घायलों को तत्काल गढ़वा जिले के सदर हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

घटना स्थल पर ही 5 लोगों की हुई मौत
रूपेश जयसवाल पिता पिंटू जायसवाल उम्र 10 वर्ष छतरपुर जिला पलामू सुनीता पाठक पति अजय पाठक उम्र 45 वर्ष बिश्रामपुर जिला पलामू गुप्ता पति प्रदीप गुप्ता उम्र 35 वर्ष अंबिकापुर प्रमोद गुप्ता पिता स्वर्गीय श्याम लेस वरी गुप्ता उम्र 45 वर्ष अंबिकापुर लक्ष्मण जयसवाल गीता कालिका प्रसाद जयसवाल अंबिकापुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है

सदर थाने में 14 घायल का चल रहा इलाज
अंबिकापुर के घायलों में मेहरून्निसा नसीर हक शंकर सोनी माला देवी शीला कुमारी अफताब अंसारी मंसूर अंसारी औरंगाबाद इरफान अंसारी बरवाडी कैप्सूल रजा पाकी सत्येंद्र पांडे भंडार धुरकी निजामुद्दीन अंसारी पांडू गेट सम विकी पलामू आशुतोष पांडे बेलवा टिकर कहां इलाज चल रहा है। सदर हॉस्पिटल में घायलों के इलाज के लिए सिविल सर्जन डॉ एन.के.रजक के नेतृत्व में मेडिकल टीम लगी हुई है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बलरामपुर कलेक्टर ने दिखाई तत्परता
बस दुर्घटना की खबर लगते ही बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने घायलों की मदद करने के लिए तत्काल एसडीएम रामानुजगंज अजल लकड़ा मोबाईल नम्बर 9425252314,तहसीलदार रामानुजगंज भरत कौशिक मोबाईल नम्बर 9179912851एसडीओपी रामानुजगंज नितेश कुमार गौतम 9479193802, 7974146827 घटना स्थल के लिए रवाना करते हुए इनका लोकल व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर भी जारी किया गया ताकि कोई भी व्यक्ति वास्तु सिटी की जानकारी ले सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close