मुख्यमंत्री को नहीं दिया जा रहा योजनाओं का अपडेट, GAD ने जताई नाराजगी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन के कई विभागों में नई सरकार के गठन के बाद पुरानी योजना को बंद करने और नई योजना शुरू किए जाने की जानकारी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपडेट नहीं कराया जा रहा है।इसे लेकर जीएडी ने नाराजगी जताई है।और इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों,अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,सचिव और विशेष सचिव को बुधवार को एक पत्र जारी किया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

जीएडी सचिव रीता शांडिल्य के हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में उन्होंने लिखा कि प्रायः देखा गया है कि शासन के कई विभागों में संचालित योजनाओं के स्वरूप में परिवर्तन,नवीन योजनाओं की घोषणा और चालू योजनाओं को समाप्त की जाने वाली कार्रवाई संबंधित विभागों द्वारा किए जाते समय कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं लाई जाती है।

इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने लिखा कि इसलिए विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि विभागों में जो योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है,के स्वरूप में यदि किसी परिवर्तन की आवश्यकता है,नवीन योजना की घोषणा के अनुरूप कार्रवाई की जानी है।या प्रवृत् योजनाओं को समाप्त किया जाना है, से संबंधित कार्रवाई को अंतिम रूप देने के पहले इसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में अनिवार्य लाया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close