बिजली विभाग का नया फैसला…उपभोक्ताओं को देंगे फोटोस्पॉट बिल की सुविधा…समस्या का तत्काल निकारण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने अब फोटोस्पाट बिजली बिल देने का फैसला किया है। निर्णय से पहले शुक्रवार को ठेकेदारों के साथ अधिकारियों की बैठक हुई। मामले में फोटो स्पॉट बिजली बिल को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान अधिकारियों ने ठेकेदारों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
                     छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों और बिजली बिल ठेकेदारों की बैठक हुई। इस दौरान रायपुर के बिजली विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान फोटोस्पाट बिजली बिल के संबंध में विस्तार से चर्चा हई। अधिकारियों ने बिलासपुर क्षेत्र में कार्यरत स्पाट बिलिंग ठेकेदारों को बैठक के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए।
                    बैठक में बिलासपुर वृत्त और नगरीय वृत्त में उपभोक्ताओं को मीटर के फोटोयुक्त बिजली बिल उपलब्ध कराने की योजना पर अधिकारियों ने ठेकेदारों से बातचीत की। मुख्य अभियंता राजस्व कार्यालय रायपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.ए.पाठक, अधीक्षण अभियंता अब्राहम वर्गीस कार्यपालन अभियंता आर.के.अरोडा और बिलासपुर क्षेत्र के अधिकारी, स्पाट बिलिंग ठेकेदारों ने अपनी बातों को खुलकर रखा।
                                       बैठक में बताया गया कि  क्षेत्र के विभिन्न विभागीय संभागों में फोटोस्पाट बिलिंग प्रारंभ हो चुकी है। सभी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर लागू करने की कार्ययोजना बनाई गई हैै। अधिकारियों ने ठेकेदारों को निर्देश दिया कि समय-सीमा के भीतर उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जारी होना चाहिये। इससे उन्हें समस्याओं का सामना नही करना पडेगा।
             बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ने कहा कि फोटोस्पाट बिलिंग से उपभोक्ताओं को उनके मीटर में प्रदर्शित हो रहे खपत की जानकारी मिलेगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किया जाएगा। सुविधा उपभोक्ताओं को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये हैं।  बैठक में अधीक्षण अभियंता जी.पी.सोनवानी, पी.के.कश्यप कार्यपालन अभियंता सी.बी.एस.राठौर, सुरेश जांगडे, पी.आर.साहू और क्षेत्र के स्पाट बिलिंग ठेकेदार उपस्थित थे।
close