आश्रम-छात्रावास भवन निर्माण करने वाले 10 ठेकेदारों को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsनारायणपुर।विकासखंड नारायणपुर और ओरछा में आदिम जाति कल्याण विकास के 50 से 250 सीटर 10 बालक-बालिका आश्रम-छात्रावासों के भवन निर्माण का काम समय-सीमा में नहीं करने और काम की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने नारायणपुर जिले में बन रहे 7 आश्रम-छात्रावास बनाने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए 10 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने को कहा है। जारी आदेश में काम पूर्ण नहीं होने पर अनुबंध की कंडिकाओं के तहत् कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी है। नारायणपुर में भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार करूणा शंकर यदु जिन्हें 250 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण का काम मिला था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार 100 सीटर अबूझमाड़िया कन्या आश्रम के मानकलाल साहू, 50 सीटर बालक आश्रम बेनूर, ठेकेदार मेसर्स ओम सांई कंस्ट्रक्शन, 50 सीटर पोस्ट मेट्रिक बालक आश्रम और 50 सीटर बालक आश्रम छोटेडोंगर ठेकेदार श्री रतन कुमार दुबे, 50 सीटर पोस्ट बालक आश्रम बेनूर मेसर्स राय कंस्ट्रक्शन और 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम सोनपुर में भवन निर्माण का काम करने वाले श्री एमएन कुरैषी ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।

 इसी प्रकार ओरछा विकासखंड में बनने वाले 250 सीटर बालक-बालिका छात्रावास के ठेकेदार करूणा शंकर यदु, 50 सीटर आदिवासी बालक आश्रम बासिंग एवं 50 सीटर प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास कोहकामेटा के भवन निर्माण करने वाले मोहम्मद शाहरूख पोटियावाल को भी नोटिस जारी करते हुए 10 जुलाई 2019 तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close