ऐसा रहा जनपद सदस्य से मंत्री तक का सफर,सीतापुर से चार बार विधायक चुने गए नए मंत्री अमरजीत भगत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को अमरजीत भगत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. अमरजीत भगत भूपेश सरकार में 13 वें मंत्री होंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमरजीत सिंह भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र जिला-सरगुजा के विधायक हैं। वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर क्षेत्र से वर्ष 2003, 2008, 2013 और 2018 लगातार चार बार विधायक चुने गए हैं।

श्री भगत का जन्म 22 जून 1968 को सूरजपुर जिले के पार्वतीपुर ग्राम में हुआ था। उनके पिता श्री दखलुराम और माता श्रीमती सुबो बाई हैं। उन्होंने अंबिकापुर के सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल से 12वीं की परीक्षा और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की।
श्री भगत ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत जनपद सदस्य के रूप में की। वे तत्कालीन मध्यप्रदेश और वर्तमान छत्तीसगढ़ में संगठन में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष भी रहे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close