अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पढ़िए इन स्कूलों मे इन विषयों पर रखे जाएंगे अतिथि शिक्षक, आवेदन की अंतिम तिथि भी जारी,ये है आवेदन का प्रारूप

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
कोरबा
।स्कूलों में अध्यापन के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था का आदेश कुछ दिनों पूर्व शासन द्वारा जारी किया गया था।जिसके तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरबा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विषय अंग्रेजी के 8, गणित के 34 ,भौतिक के 19, रसायन के 15, जीव विज्ञान के 24 ,और वाणिज्य के 21 समेत कुल 121 पदों पर अध्यापन के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है।उक्त पद हेतु शैक्षणिक करता संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एवं बीएड है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विस्तृत विज्ञापन की जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा या शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल जा सकती है।एवं जिले की वेबसाइट korba.gov.in में देखी जा सकती है.अतिथि_शिक्षक_भर्ती_हेतु_विज्ञापन_आवेदन _का प्रारूप_देखने_यहाँ_क्लिक_करे

विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो व अहर्ताओं के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित समय 15 जुलाई 2019 शाम 5 बजे ,डाक या स्वयं कार्यलयों में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close